पूरे 32 माह बाद इंदौर हुआ कोरोना मुक्त, नहीं मिला एक भी मरीज

Share on:

24 मार्च 2020 को इंदौर में कोरोना का पहला मरीज मिला था, उसके बाद कल इंदौर में एक भी उपचाररत मरीज नहीं बचा..यानी अब इंदौर 32 माह बाद कोरोना मुक्त हुआ। अंतिम दो मरीज भी होम आइसोलेशन में कल स्वस्थ हो गए। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 179 लोगों की जांच की , जिसमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। इंदौर में इन 32 माह के दौरान 2 लाख 12 हजार 511 पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 1469 की मौत हुई और 211042 मरीज स्वस्थ हो गए।

Read More : Hera Pheri 3 के बाद Akshay Kumar को 2 फिल्मों से भी मेकर्स ने किया आउट, बताई वजह

38 लाख 63 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट अब तक करवाए गए। पिछले दिनों हवाई यात्रियों के लिए मास्क से भी निजात दी गई और कल विदेश से आने वाले यात्रियों को एयर सुविधा फार्म भरने से भी मुक्त कर दिया। इंदौर 32 माह बाद पूरी तरह कोरोना से फिलहाल मुक्त हो गया है यानी आज की तारीख में एक भी मरीज नहीं है .