Indore: पिछड़ा वर्ग की बैठक का आयोजन संपन्न, हुए महत्वपूर्ण निर्णय

Akanksha
Published on:

इंदौर /दिनांक 10 अक्टूबर /
बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी रविंद्र नगर इंदौर में पिछड़े वर्ग की बैठक का आयोजन रविवार दिनांक 10 अक्टूबर को किया गया जिसमें पिछड़े वर्ग की जातिय जनगणना कराने ,27% आरक्षण में आ रही न्यायालयीन बाधाओं को दूर करने तथा मध्य प्रदेश में आरक्षण को कानूनी रूप देने हेतु नौवीं अनुसूची में डालने हेतु सर्वसम्मति से मांग की गई। पिछड़ा वर्ग जो विभिन्न जातियों में बटा हुआ है सभी को संगठित कर पाखंडवाद अंधविश्वास धर्मांधता एवं कुरीतियों से मुक्त होकर वैज्ञानिक शिक्षा की ओर अग्रसर करने तथा संवैधानिक हक एवं अधिकारों के प्रति जागृति हेतु एक जागरण कार्यक्रम पूरे संभाग में चलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

ALSO READ: Indore: अनुसूचित जनजाति के बच्चों मिलेगा खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण

बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा (पिछड़ा वर्ग के संगठनौं एवं जातिय संगठनों का साझा मंच )के मख्य संयोजक दादा बहादुर सिंह लोधी दमोह,ओबीसी फ्रंट आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. राजकुमार सिंह ग्वालियर,वरिष्ठ पत्रकार एवं घुमक्कड़ जाति संगठन के श्री मोहन नरवरिया भोपाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अलका सैनी ,किसान नेता श्री राधे जाट, ओबीसी महासभा की श्रीमती गीता हनुवत, श्री लखन जयसवाल, श्रीमती सीमा जयसवाल ,श्री रणजीत जाट ,श्री नीरज कुमार राठौर, श्री जसमौर सिंह गुर्जर, श्री चेतन चौहान, रिंकू गुर्जर सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पिछड़े वर्गों को एक होकर अपने संवैधानिक हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।