इंदौर 11 अक्टूबर, 2021
जनजाति कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इंदौर जिले में संचालित विशिष्ट क्रीडा परिसर में अनुसूचित जनजाति के बच्चों को विभिन्न खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित बच्चों को रहने, खाने तथा उनके पढ़ाई की भी निशुल्क व्यवस्था की जायेगी। जनजाति कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जनजाति बच्चों के लिये छोटी बेटमा में सर्वसुविधायुक्त आवासीय खेल परिसर बनाया गया है।
ALSO READ: शिवराज सरकार का शराब प्रेम एक बार फिर उजागर- नरेन्द्र सलूजा
इसमें इस वर्ष पांचवी कक्षा उत्तीर्ण इंदौर संभाग के अनुसूचित जनजाति के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित बच्चों को छात्रावास में रहने की निशुल्क सुविधा दी जायेगी। साथ ही उन्हें भोजन और शिक्षण की व्यवस्था भी निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इस क्रीडा परिसर में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी एक नवम्बर 2021 तक जनजाति कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास कार्यालय इंदौर में आवेदन कर सकते हैं। विशिष्ट क्रीडा परिसर के प्रभारी तथा खेल अधिकारी श्री महेश केथवास ने बताया कि बच्चों को अभी प्रारंभ में सभी खेलों का सामान्य प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद उन्हें उनकी रूचि के अनुसार विशिष्ट खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।