इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राऊ विजय मण्डलोई के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में लगभग तीन करोड़ रूपये की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर शासन के कब्जे में लिया गया। उक्त कार्यवाही तहसीलदार राऊ व उनकी टीम एवं थाना प्रभारी थाना किशनगंज व उनकी टीम के द्वारा की गई।
बताया गया कि इंदौर जिले के ग्राम सोनवाय स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 412/1 रकबा 1.116 हेक्टेयर भूमि के अंश भाग 0.090 हेक्टेयर भूमि पर राधेश्याम पिता बद्रीसिंह के द्वारा लगभग 11 डुप्लेक्स व 3 सिंगल मकान बाउण्ड्रीवाल गार्डन बनाकर अतिक्रमण किया गया था। न्यायालय नायब तहसीलदार तहसील राऊ द्वारा अनावेदक राधेश्याम पिता बद्रीसिंह ठाकुर को उक्त भूमि से बेदखली आदेश पारित किया गया था।
अनावेदक के द्वारा उक्त आदेश से असंतुष्ट होकर अनुविभागीय अधिकारी राऊ के न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गई थी, जिसमें न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राऊ के द्वारा नायब तहसीलदार राऊ का आदेश यथावत रखते हुए अपील निरस्त कर दी गई।
Also Read : झारखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जैन समुदाय के पवित्र तीर्थ श्रीसम्मेद शिखरजी को पर्यटन सूची से हटाया
अतिक्रमणकर्ता को समय एवं पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरान्त भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके उपरान्त आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें शासन की लगभग 2 करोड़ रूपए कीमत की बेसकिमती जमीन एवं स्ट्रक्चर लगभग एक करोड़ रूपए का, इस तरह कुल 3 करोड़ रूपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर शासन के हित में कब्जे में लिया गया।