Indore: एक ऐसे पब्लिक कलेक्टर जो चलाते हैं ट्रैक्टर

Share on:

इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज देपालपुर विकासखण्ड का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगतिशील किसान से भी चर्चा कर उसे प्रोत्साहित किया।

जब कलेक्टर ने चलाया ट्रैक्टर
कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी आज अपने देपालपुर विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान सुमठा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रगतिशील किसान श्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा की जा रही बांस की खेती को देखा और किसान को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर जब सुमठा गांव पहुंचे तो किसान के तथा आसपास के खेतों में बारिश के कारण पानी भरा हुआ था और कीचड़ था। कलेक्टर ने अपने वाहन को साइड में खड़ा करवाया और वे किसान के ट्रैक्टर से खेत तक पहुंचे और बांस की खेती को देखा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वयं ट्रैक्टर चलाया। किसानों के प्रति लगाव और उनके जज्बे को देखते हुए किसान भी अचंभित हुए।

कलेक्टर ने दुग्ध संघ के लाभार्थियों को बोनस वितरित किया
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी अपने देपालपुर भ्रमण के दौरान इंदौर जिले के अंतिम छोर पर बसे गिरोता ग्राम भी पहुंचे। यहां उन्होंने दुग्ध सहकारी समिति गिरोता द्वारा आयोजित बोनस वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति गिरोता के अध्यक्ष हरिसिंह जाधव भी मौजूद थे। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने लाभार्थियों को बोनस वितरित किया। उन्होंने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गिरोता की स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया।

एसडीएम और तहसील कार्यालय में किया वृक्षारोपण
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एसडीएम और तहसील कार्यालय देपालपुर में वृक्षारोपण किया। इसके पहले उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं को देखा। इस कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने सराहना की और कहा कि यहां उपलब्ध सुविधाएं बेहतर कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है और नागरिकों के लिए भी सुविधाजनक है। उन्होंने यहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए।

पुराने शाला भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम मेंढकवास में स्थित शाला भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शाला परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखी जाए तथा यहां बने पुराने भवन को डिस्मेंटल किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में रखे दो पुराने पानी के टैंकरों को भी नीलाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां शाला भवन में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हातोद का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्कूल भवन की स्थिति देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सीएम राइज स्कूल का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने देपालपुर भ्रमण के दौरान सीएम राइज स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवन निर्माण को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुराने शाला भवन को देखा और उसकी गुणवत्ता की जांच करने के लिए एसडीएम  रवि वर्मा को निर्देश दिए। उन्होंने जांच के लिए दल बनाने के लिए भी निर्देशित किया।