Indore: 5 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पेट्रोल पंप था अगला निशाना

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में अपराध धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहे है। जिसके चलते अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर मनीष कपूरिया और पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेश चंद जैन ने डकैती एवं लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते इन निर्देशो पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा बी पी एस परिहार इन्दौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना चंदन नगर द्वारा डकैती डालने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: Indore: मंत्री सिलावट ने पेयजल की सुलभ आपूर्ति के लिये दी बड़ी सौगात

दरअसल बीते दिन यानी शनिवार को चन्दन नगर पर मुखबिर को सूचना मिली कि, सिरपुर तालाब की पाल भेरू बाबा के मंदिर के आगे धार रोड़ पर चंदन नगर का बदमाश आकाश उर्फ गांधी और उसके साथी हथियारों से लैस होकर क्षमा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में पुलिस फोर्स को दो पार्टीयों में अलग अलग बांटकर तुरंत घटना स्थल भेजा गया। टीम ने आड़ में छिपकर देखा गया तो पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे तथा क्षमा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

Indore: 5 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पेट्रोल पंप था अगला निशाना
Indore: 5 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पेट्रोल पंप था अगला निशाना

दोनों पार्टियों ने एक साथ दबिश डाली और घेराबंदी कर कुल 5 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1- गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भूरिया निवासी डायमण्ड पैलेस इंदौर 2-प्रभाकर उर्फ प्रभु पिता विजय शर्मा निवासी सिरपुर कांकड़ इंदौर 3- आकाश उर्फ गांधी पिता जवान सिंह गोखले निवासी डायमण्ड पैलेस इंदौर 4- विकास उर्फ भय्यू पिता राजू पटेल निवासी बजरंग नगर इंदौर 5- शाहरुख पिता सकूर सैय्यद निवासी शालीमार पैलेस सिरपुर इंदौर के होना बताया गया।

Indore: 5 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पेट्रोल पंप था अगला निशाना
Indore: 5 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पेट्रोल पंप था अगला निशाना

साथ ही मौके पर आरोपियों से एक देशी पिस्टल एक जिंदा कारतूस, एक तेज धारदार तलवार, एक लोहे का चाकू, एक लोहे का फालिया व एक लोहे की रॉड मिली जिन्हें विधिवत जब्ती किया। बाद पाँचों आरोपियों को थाने लाया गया। आरोपियों से चोरी के कुल 07 मोबाईल भी जब्त किए गए हैं।आरोपियों से अन्य अपराध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए सभी सभी आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी आकाश उर्फ गांधी व आरोपी गोलू के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पूर्व में आधा-आधा दर्जन, वहीं अन्य तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में एक-एक अपराध दर्ज है।

इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि संदीप पोरवाल, प्रआर नरेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक पंकज सांवरिया, आरक्षक कमलेश चावड़ा, आरक्षक अभिषेक पंवार व आरक्षक विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।