Indore: मंत्री सिलावट ने पेयजल की सुलभ आपूर्ति के लिये दी बड़ी सौगात

Share on:

इंदौर 05 सितम्बर, 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुलभ बनाये रखने के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सांवेर क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर वितरित किये गये। प्रत्येक पेयजल टैंकर की क्षमता साढ़े 5 हजार लीटर हैं। इन पेयजल टैंकरों का वितरण सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

ALSO READ: Indore: आयोजनों पर फिर लगा प्रतिबंध, गाइडलाइन तोड़ने पर होगी कार्यवाही

कार्यक्रम में बताया गया कि उक्त टैंकरों की लागत 32 लाख रूपये है। उक्त पेयजल टैंकर ग्राम पंचायत कजलाना, कांकरिया पाल, कायस्थखेडी, सोलसिन्दा, पंचोला, कटक्या, गुलावट, हतुनिया, तराना, बुढी बरलाई, ब्राह्मण पिपलिया, खलखला, माता बरोडी, जामोदी, मण्डोद, बजरंग पालिया, पालिया, बिसनखेडा, खाती पिपलिया तथा पानोड को वितरित किये गये। इन पेयजल टैंकरों के माध्यम से घर-घर जाकर पेयजल का वितरण किया जायेगा। श्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना का सांवेर क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। हमारा प्रयास है कि यह योजना शीघ्र पूर्ण हो और हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचे। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने शाल-श्रीफल और पुष्पमाला से शिक्षकों का सम्मान किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक भविष्य के निर्माता है। शिक्षकों का निरन्तर सम्मान किया जाना चाहिये। यह हमारे प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम में श्री भारत सिंह चिमली, श्री हुकुमसिंह साखला, श्री दिलीप सिंह चौधरी, श्री राजाराम गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

सांवेर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। मंत्री श्री सिलावट ने सिविल अस्पताल सांवेर परिसर में निर्माणाधीन इस ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट का शेष रह गया निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर इसे शीघ्र शुरू किया जाये। प्लांट की सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाये।