Indore: 12 दिवसीय खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

Akanksha
Published on:

इंदौर 2 मार्च, 2022
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार के लिये इंदौर (Indore) में 12 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी तीन मार्च से प्रारंभ होगी। यह प्रदर्शनी 14 मार्च 2022 तक ग्रामीण हाट बाजार, साऊथ तुकोगंज, ढक्कन वाला कुँआ में आयोजित की गई है।

ALSO READ: Russia-Ukraine : यूक्रेन से लौटे बच्चों का इंदौर में स्वागत, PM मोदी को दिया धन्यवाद

खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक एच.एल. सस्त्या ने बताया कि प्रदर्शनी में देश की प्रसिद्ध खादी संस्थाओं के अपने उत्कृष्ट सुती खादी, रेशमी, सिल्क वस्त्र, साड़ियां, रेडिमेट शर्ट, जॉकेट, कुरते-पजामे, बेडशीट, चादरे आदि अनेक उत्पाद,उपलब्ध होगें इसी के साथ ग्रामोद्योग इकाईयॉ जैसे मसाला, पापड़, अगरबत्ती, शेम्पो, लेदर गुड्स शुद्ध घानी का तेल, शहद आदि उत्पादों का विक्रय भी होगा। प्रदर्शनी आम जनता के लिए दोपहर 12.30 बजे से रात्री 9.30 बजे तक खुली रहेगी। जिसमें फुड स्टाल, बच्चों के झुले भी रहेगें।

ALSO READ: Indore: व्यापारियों के बीच खुशी का माहौल, संभागायुक्त शर्मा का किया सम्मान