इंदौर में लगा भारत का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर, युवाओं में दिखा उत्साह

Share on:

Blood Donation Camp In Indore : थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों की सहायता हेतु 40 घंटे का निरंतर रक्तदान शिविर भोलाराम उस्ताद मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है आयोजन करता मोहित वर्मा ने बताया पूर्व वर्ष 2023 मैं भी 36 घंटे आयोजित किया गया था जिसमें सर्वाधिक 1008 लोगों ने रक्तदान किया था. इस वर्ष भी निरंतर 40 घंटे चलने वाला रक्तदान शिविर भोलाराम उस्ताद मार्ग द्वार पर दिनांक – 4 मई शनिवार सुबह 8:00 से 5 मई रविवार रात्रि 12:00 बजे तक चलने वाला है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, अनेक सामाजिक संस्थाएं भाग लेगी कार्यक्रम की तैयारी विगत 15 दिनों से कॉलेज संस्थान,कोचिंग, जनता के बीच जाकर जन जागरण करके हो रही है। गौरतलब है कि थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों की सहायता हेतु 40 घंटे का निरंतर रक्तदान शिविर भोलाराम उस्ताद मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है।

आयोजनकर्त्ता मोहित वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में भी निरंतर रक्तदान शिविर 36 घंटे के लिए आयोजित किया गया था जिसमें सर्वाधिक 1008 लोगों ने रक्तदान किया था।बताया जा रहा है कि निरंतर 40 घंटे चलने वाले इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवा एवं अनेक सामाजिक संस्थाएं भाग लेगी। कार्यक्रम की तैयारी विगत 15 दिनों से कॉलेज संस्थान, कोचिंगों द्वारा जनता के बीच जा जाकर जन जागरण करके की जा रही है।