Indian Railways : MP के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 80 रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी ये नई सुविधाएं

Share on:

Indian Railways: मध्य प्रदेश में रेल सुविधाएं को लेकर एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य के हिस्से में साढ़े 13 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेल बजट (Rail Budget) 2023-24 में मध्यप्रदेश को राशि के आवंटन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिसमे उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2023-24 का आवंटन 13,607 करोड़ रुपए है, जो 21.5 गुना अधिक है। इस बजट आवंटन से मध्यप्रदेश राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं एवं अधो-संरचनात्मक कार्यों के साथ-साथ रेलवे के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दें मध्यप्रदेश में वर्तमान में 86 हजार 336 करोड़ रुपए की लागत के 40 रेल प्रोजेक्ट में 6,759 किलोमीटर के कार्य चल रहे हैं। राज्य में अमृत भारत स्टेशन स्कीम में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्व-स्तरीय स्तर के बनाए जाने वाले हैं। वहीं भोपाल, सिंगरौली, खजुराहो, बीना, जबलपुर, सतना और उज्जैन रेलवे स्टेशन का टेक्नो इकानॉमिक्स फिजिबिल्टि अध्ययन शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2014 से 971 रेल फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया गया। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के स्टॉल 47 रेलवे स्टेशन पर खोलने की योजना है।

Also Read – प्राइवेट कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, अब छुट्टियों के मिलेंगे 20 हजार रुपए

हालांकि भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन का विकास 100 करोड़ की लागत से बना हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के लिए 535 करोड़ रुपए का टेण्डर पारित हो चुका है। इंदौर के लिए 340 करोड़ और खण्डवा रेलवे स्टेशन के लिए 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का टेण्डर प्रक्रियाधीन है।