भोपाल : रेलवे ने यात्रियों को तीन ट्रेनों की सौगात दी है, जो भोपाल संभाग के कई स्टेशनों से गुजरेगी. जिसमें बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल, बिसालपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल, दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल है. ये तीन ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलने जा रही है।
9 जनवरी से बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल
गाड़ी संख्या- 08245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से अगले आदेश तक सप्ताह में दो दिन गुरूवार और शनिवार चलेगी. बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन शाम 6.25 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 6.20 बजे इटारसी, 8.00 बजे हबीबगंज. 8.25 बजे भोपाल, तीसरे दिन 3.55 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 08246 बीकानेर- बिलासपुर सप्ताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को चलेगी. बीकानेर स्टेशन से 1.10 बजे चलेगी, शाम 7.45 भोपाल, 8.08 बजे हबीबगंज,9.40 बजे इटारसी, अगले दिन सुबह 10.25 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन का ये है हॉल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनो तरफ से भाटापारा, रायपुर, भिलाई पॉवर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, सिहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, इंदरगढ़ सेमरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, बनस्थली निवई, दुर्गापुरा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना जंक्शन, देगाना जंक्शन, नागौर, एवं नोखा स्टेशनों पर रुकेगी.
11 जनवरी से बिलासपुर-भगत की कोठी
गाड़ी संख्या- 08243 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल 11 जनवरी से अगली सूचना तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को चलेगी. बिलासपुर स्टेशन से ये ट्रेन शाम 6.25 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6.20 बजे इटारसी, 6.43 बजे होशंगाबाद, 8.04 बजे हबीबगंज, 8.25 बजे भोपाल तीसरे दिन रात 3.00 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 08244 भगत की कोठी- बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 14 जनवरी को अगली सूचना तक सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को भगत की कोठी स्टेशन से 1.30 बजे चलेगी, जो शाम 7.45 बजे भोपाल, 8.08 बजे हबीबगंज, 9.12 बजे होशंगाबाद, 9.40 बजे इटारसी, अगले दिन 10.25 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन का ये है हॉल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों तरफ से भाटापारा, रायपुर, भिलाई पॉवर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, सिहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, चौमहला, रामगंजमंडी, कोटा, इंदरगढ़ सेमरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, बनस्थली निवई, दुर्गापुरा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना जंक्शन, देगाना जंक्शन, मेड़ता रोड, गोटन एवं जोधपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.
6 जनवरी से दरभंगा-अहमदाबाद
गाड़ी संख्या-05559 दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक त्योहार एक्सप्रेस 6 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी. ट्रेन सप्ताह में बुधवार को दरभंगा स्टेशन से 4.47 बजे चलेगी, अगले दिन शाम5.05 बजे बीना,5.43 बजे गंजबासौदा, 6.12 बजे विदिशा, 7.35 बजे संत हिरदाराम नगर तीसरे दिन शाम 7.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 05560 अहमदाबाद- दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगी. ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को अहमदाबाद स्टेशन से 8.50 पर चलेगी, जो अगले दिन 8.20 बजे संत हिरदाराम नगर, 9.23 बजे विदिशा 9.50 बजे गंजबासौदा, 11.00 बजे बीना, तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन का ये है हॉल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनो रूट पर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा, रतलाम जंक्शन, गोधरा जंक्शन, छायापुरी एवं आनंद जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.