मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी – 2022 विजेता बनने पर भारतीय डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण

Share on:

इंदौर: मध्यप्रदेश के जांबाज क्रिकेटरों द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन करते हुए 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर समस्त मध्यप्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम की इस अभूतपूर्व सफलता को यादगार बनाने के उद्द्येश से भारतीय डाक विभाग ने गत 11 जुलाई 2022 को “मध्यप्रदेश 2022 रणजी ट्रॉफी चैम्पियन” विषय पर विशेष आवरण पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र बृजेश कुमार की अध्यक्षता में जारी किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चयनकर्ता एवं पूर्व सचिव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं विशिष्ट अतिथि संजय जगदाले, सचिव मध्यप्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन संजीव राव उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विजेता टीम के इंदौर में निवासरत खिलाड़ी सारांश जैन, शुभम शर्मा एवं पार्थ साहनी भी उपस्थित थे। जिनका सम्मान मंचासीन अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं गंगाजल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। संजीव राव ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश टीम की इस एतिहासिक जीत का श्रेय कोच चंदकांत पंडित एवं टीम की लगन एवं कड़ी मेहनत को दिया। राव ने डाक विभाग की इस पहल की विशेष तारीफ़ करते हुए डाक विभाग का आभार माना।

Must Read- इंदौर : टाटा स्टारबक्स ने भारत में पहली बार एक रोमांचक लाइन-अप किया शुरू, `पिको`के साथ मेनू में शामिल की नई चीजें


संजय जगदाले ने अपने उद्बोधन में क्रिकेट से जुड़े कई किस्से साझा किये जिसमे मुख्य रूप से रणजी ट्राफी मैच के पूर्व उनकी टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव से हुई चर्चा का विशेष उल्लेख किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र बृजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश टीम की शानदार सफलता पर बधाई देते हुए टीम के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बृजेश कुमार ने डाक विभाग द्वारा विभिन्न खेलो एवं विशेष खेल घटनाओं पर जारी डाक टिकटों एवं विशेष आवरण की जानकारी दी।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र जगदीश प्रसाद शर्मा, सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र ओमप्रकाश चौहान, अधीक्षक इंदौर नगरेत्तर सम्भाग प्रवीण श्रीवास्तव, अधीक्षक इंदौर रेल डाक सेवा वरिष्ठ फिलेटलिस्ट नासीर अली, रविन्द्र पहलवान, उमेश नीमा डाक विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा राठौड़ एवं आभार मैनेजर बिजनेस पोस्ट सेंटर इंदौर जीपीओ श्रीनिवास जोशी ने माना।