Asia Cup 2023 : सोमवार को भारत और नेपाल के बीच में एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48 ओवर में 230 रन बनाएं और भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था।
बारिश की वजह से मैच दो बार रुक ऐसे में मैच के ओवर को काम करते हुए भारत को फिर 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने आसानी से इस स्कोर को हासिल कर लिया।
भारत ने निर्णायक मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया और सुपरस्टार में अपनी जगह बना ली। लेकिन इस दौरान नेपाल की टीम की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया ऐसे में अब एक वीडियो सामने आए जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टीम द्वारा नेपाल के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
भारतीय खेलाडीहरुले नेपाली खेलाडीहरुलाई दिएको सम्मान 🙏❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/aiCm8zxTJo
— Bipin Sapkota (@bipinsapkota213) September 5, 2023
उन्हें मेडल दिया गया वीडियो में देखा जा सकता है की सबसे पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या द्वारा एक खिलाड़ी को मेडल बनाया जाता है। उसके बाद में दूसरा मेडल विराट कोहली द्वारा पहनाया जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।