Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र: राज्यपाल ने दिए बहुमत परीक्षण के निर्देश, 30 जून को होगा फ्लोर टेस्ट

महाराष्ट्र: राज्यपाल ने दिए बहुमत परीक्षण के निर्देश, 30 जून को होगा फ्लोर टेस्ट

महाराष्ट्र में जारी सियासी दंगल अब निर्णायक मोड़ पर आता दिखाई दे रहा है। राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को कल 30 जून को विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट के रूप में बहुमत परिक्षण के निर्देश दिए हैं। इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस फ्लोर टेस्ट के सुझाव दिए थे। जानकारी के अनुसार शिवसेना इस फ्लोर टेस्ट के आदेश को अदालत में चुनौती दे सकती है।

एकनाथ शिंदे अपने बागी गुट के साथ पहुँच सकते हैं मुंबई

सूत्रों के अनुसार राज्यपाल के द्वारा बुलाए गए विधानसभा के विशेषसत्र में अपना बहुमत साबित करने के उद्देश्य से शिवसेना के बागी केम्प के नेता एकनाथ शिंदे भी बागी विधायकों के साथ मुंबई पहुँच सकते हैं। फ़िलहाल अभी वे गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू में ही ठहरे हुए हैं।

Also Read – उदयपुर टेलर हत्याकांड: राजस्थान में अलर्ट जारी, धारा 144 लागू

जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के साथ गुवाहाटी स्थित कामाख्या शक्ति पीठ के दर्शन किए। आज 11 बजे शिंदे ग्रुप की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे अपने कुछ विधायक साथियों के साथ मुंबई पहुँच सकते हैं।

Exit mobile version