Site icon Ghamasan News

काशी में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जिक्र, और जश्न इंदौर में, पढ़े पूरी खबर

काशी में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जिक्र, और जश्न इंदौर में, पढ़े पूरी खबर

इंदौर निवृत्तमान पार्षद दीपिका कमलेश नाचन ने बताया कि आज ‘‘दिव्य काशी-भव्य काशी’’ कार्यक्रम में दुनिया के सबसे लोकप्रिय जननेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन के साथ अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस अद्भूत व अलौकिक कार्यक्रम में वे जब बोल रहे थे तो उन्होंने इंदौर की महारानी देवी मां अहिल्याबाई का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह उन्हांंने काशी विश्वनाथ भगवान के मंदिर में शिवलिंग की पुर्नस्थापना की। यह हम सब इंदौरवासियों को गौरवांवित करने वाला पल था। इंदौर व मां अहिल्या का यह नाम काशी के साथ हमेशा अमर रहेगा।

must read: ऑटो रिक्शा चालक महासंघ: AAP नेताओं की ऐसी घनघोर बेईज्जती कभी नहीं देखी होगी आपने

आज शाम को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की विशेष उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहिल्या प्रतिमा के समक्ष राजबाड़ा चौक पर भव्य आतिशबाजी कर खुशी मनाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव रणदिवे, कमलेश नाचन, दीपिका नाचन, रितेश तिवारी के साथ यशवंत सेना के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Exit mobile version