मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी एवं उद्योग विभाग के आयुक्त पी नरहरि कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। P नरहरि के ऑफिसियल ट्वीटर अकॉउंट से किये गए ट्वीट में लिखा हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन फिलहाल तो बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इसी ट्वीट में बताया कि मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। और इसी के साथ उन्होंने उन लोगों को भी आइसोलेट रहने की अपील की जो उनसे इन दिनों सम्पर्क में आये थे।
MUST READ: ऑटो रिक्शा चालक महासंघ: AAP नेताओं की ऐसी घनघोर बेईज्जती कभी नहीं देखी होगी आपने
आपको बता दे 2017 में इंदौर का स्वच्छता गान “हो हल्ला” आईएएस P नरहरि द्वारा ही लिखा गया था जिसे शांतनु मुखर्जी ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा अभी तक P नरहरि कई सांग लिख चुके हैं और पांच किताबे भी लिख चुके हैं।