Site icon Ghamasan News

कोरोना मुक्त गांव में लगेंगे बैनर – “हमारा गांव कोरोना मुक्त”

कोरोना मुक्त गांव में लगेंगे बैनर - "हमारा गांव कोरोना मुक्त"

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने खरगोन जिले में विकासखंड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में किल-कोरोना अभियान, कोरोना किट और वैक्सिनेशन पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

मंत्री डंग ने कहा कि जिन गांवों में कोरोना का संक्रमण समाप्त हो गया है, उन गांवों में बैनर लगाएं कि ‘हमारा गांव कोरोना मुक्त’ है। इसका प्रचार-प्रसार अच्छे तरीके से कराएं, जिससे अन्य गांवों में भी जागरूकता आएगी और वे भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के प्रयासों को गति देंगे।

मंत्री डंग को खरगोन मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री डंग ने आश्वस्त किया गया कि वे अपनी ओर से खरगोन को यह महत्वपूर्ण सौगात मिले, इसके पूरे प्रयास करेंगे।

खालसा सेवा समिति द्वारा खरगोन में निराश्रित एवं दीन-दुःखियों के लिये भोजन-सेवा की जा रही है। मंत्री डंग ने सहभागी होकर स्वयं भी निराश्रित जन को भोजन कराया।

 

Exit mobile version