कोरोना मुक्त गांव में लगेंगे बैनर – “हमारा गांव कोरोना मुक्त”

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 27, 2021

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने खरगोन जिले में विकासखंड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में किल-कोरोना अभियान, कोरोना किट और वैक्सिनेशन पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

मंत्री डंग ने कहा कि जिन गांवों में कोरोना का संक्रमण समाप्त हो गया है, उन गांवों में बैनर लगाएं कि ‘हमारा गांव कोरोना मुक्त’ है। इसका प्रचार-प्रसार अच्छे तरीके से कराएं, जिससे अन्य गांवों में भी जागरूकता आएगी और वे भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के प्रयासों को गति देंगे।

मंत्री डंग को खरगोन मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री डंग ने आश्वस्त किया गया कि वे अपनी ओर से खरगोन को यह महत्वपूर्ण सौगात मिले, इसके पूरे प्रयास करेंगे।

खालसा सेवा समिति द्वारा खरगोन में निराश्रित एवं दीन-दुःखियों के लिये भोजन-सेवा की जा रही है। मंत्री डंग ने सहभागी होकर स्वयं भी निराश्रित जन को भोजन कराया।