Site icon Ghamasan News

Delhi Mundka Fire: फैक्ट्री के मालिक के पिता भी हादसे का हुए शिकार, आग लगने के समय बिल्डिंग में थे मौजूद

Delhi Mundka Fire: फैक्ट्री के मालिक के पिता भी हादसे का हुए शिकार, आग लगने के समय बिल्डिंग में थे मौजूद

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका (Delhi Mundaka Fire) इलाके में जिस 3 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी उस आग के भयावह नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. वहीं हाल ही की तजा जानकारी के अनुसार, इस हादसे में बिल्डिंग के मालिक वरुण और हरीश गोयल के पिता अमरनाथ की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, जिस समय आग लगी थी, उस समय मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी और अमरनाथ वहां मौजूद थे. वह हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल पाए थे.

यह भी पढ़े – MP: काले हिरण के शिकारियों ने मचाया मौत का तांडव, SI समेत पुलिसकर्मियों पर बरसाई गोलियां, मौत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस आग में फंसे हुए लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग तक लगा दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत छाई हुई है और सामने आ रही तस्वीरें घटना का मंजर बयां कर रहीं हैं. घटनास्थल से अब तक 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है इसके अलावा 27 शव बरामद कर लिए गए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

यह भी पढ़े – Delhi के मुंडका हादसे का भयावह मंजर, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग, 27 शव बरामद

वहीं, इस हादसे में कई लोग लापता भी बताए जा रहे है. जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. फायर डिपार्टमेंट की ओर से तीसरी मंजिल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही 27 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था.

Exit mobile version