MP: काले हिरण के शिकारियों ने मचाया मौत का तांडव, SI समेत पुलिसकर्मियों पर बरसाई गोलियां, मौत!

Share on:

मध्यप्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां काले हिरण के शिकारियों और पुलिस बल के बीच भारी मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. बता दें कि, मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, शिकारी काले हिरण का शिकार कर उसे ले जा रहे थे.

यह भी पढ़े – Delhi के मुंडका हादसे का भयावह मंजर, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग, 27 शव बरामद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री बैठक भी करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि, पुलिसकर्मियों को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि कुछ शिकारी काले हिरणों का शिकार करने आए हैं. इन्ही को धर-दबोचने के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक्शन लिया। वहीं, मौका मिलते ही पुलिसकर्मियों ने शिकारियों दिया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

यह भी पढ़े – Rules of Indian Railway: ट्रेन में सफर करने से पहले जाने अपने अधिकार,आसान हो जाएगी आपकी यात्रा

घटनास्थल से काफी हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिकारियों ने पुलिसकर्मियों को काफी नजदीक से गोली मारी है. वहीं साथ ही, मौके से 4 सिर, दो हिरणें जिनके सिर नहीं है और एक मोर पक्षी का शव बरामद हुआ है. दूसरी ओर जिले के वरिष्ठ पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच कर हालत का जायजा ले रहे हैं.