Site icon Ghamasan News

जजों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर CBI की कार्रवाई, पांच लोग गिरफ्तार

जजों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर CBI की कार्रवाई, पांच लोग गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए सीबीआई ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो की गिरफ्तारी आज यानी रविवार को की गई है. वहीं सीबीआई द्वारा की गई यह कार्रवाई  जांच एजेंसीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस  एनवी रमन्ना की कड़ी टिप्पणी का असर माना जा रहा है.

बता दें कि चीफ जस्टिस रमन्ना ने दो दिन पहले कहा था कि निचली अदालतों के जज जब धमकियां मिलने की शिकायत करते हैं तो सीबीाई और आईबी एक्शन नहीं लेते. चीफ जस्टिस ने यह टिप्पणी धनबाद (झारखंड) के जिला जज की हत्या के मामले की शुक्रवार को सुनवाई के दौरान की थी.

 

Exit mobile version