भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे मैच के अंतिम दिन मैच ड्रा करवा लिया है। आज आखिरी दिन टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में विपक्षी टीम के खिलाफ 131 ओवर खेले, भारत ने 41 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उसने यह कारनामा किया है। इससे पहले भारत ने 1980 में पाकिस्तान के खिलफ 131 ओवर खेले थे।
शुरुआत में 407 रनो को हासिल करने उतरी टीम इंडिया को हिटमैन रोहित शर्मा द्वारा बेहतरीन आगाज मिला और उसके बाद में ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी ने भारत की जीत की उम्मीद जगा दी। लेकिन पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, और पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए।
पंत और पुजारा ने 148 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप की थी। इस पार्टनरशिप के बाद रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी ने भारत को ड्रा की स्थिति में ले लाया। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ कर लिया।
62 unbeaten runs in 256 balls, with both playing through injuries 🙌
What a performance from this duo!#AUSvIND pic.twitter.com/ZKEQS3BgPx
— ICC (@ICC) January 11, 2021
टीम इंडिया आज एक बड़ी और इतिहासिक जीत दर्ज करने की चूक गई। अगर आज का मैच भारत अपने नाम कर लेता तो वह अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़े 407 रनों के लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बना लेती।