कोविड- 19 से आज़ादी’ विषय पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इंदौर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Share on:

इंदौर(Indore News) :- हर साल 15 अगस्त को हमारे देश के नागरिक उन सभी महान वीरों को सम्मान देते हैं, जिन्होंने अतीत में भारत की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। इस वर्ष आगे बढ़ते हुए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इंदौर ने ‘कोविड-19 से आज़ादी’ विषय पर एक शानदार समारोह आयोजित किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किए गए इस समारोह की ख़ास बात थी इसका यूनिक विषय ‘कोविड -19 से आज़ादी’। न सिर्फ स्टूडेंट्स ने इस ऑनलाइन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई बल्कि आज़ादी के सही मायने को भी समझा।

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के स्टूडेंट्स में समारोह के दौरान डांस, म्यूज़िक, स्पीच आदि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं, इस कार्यक्रम के विषय को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स ने फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन के माध्यम से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। फैंसी ड्रेस की भागीदारी में स्टूडेंट्स ने खुद को कोरोना वॉरियर्स, कोरोना वायरस, कोविड-19 वैक्सीन, मास्क, सैनिटाइज़र आदि के रूप में प्रस्तुत किया। वर्तमान समय के बारे में स्टूडेंट्स की अवेयरनेस को देखकर पेरेंट्स, टीचर और मैनेजमेंट को खुशी हुई क्योंकि उन्होंने अपने द्वारा निभाए गए चरित्र के बारे में आत्मविश्वास से बात की थी।

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के सीईओ रुपेश वर्मा ने सभी स्टूडेंट्स की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की बधाई भी दी। साथ ही माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की फैकल्टी, मैनेजमेंट, स्टाफ ने भी स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्राचार्य मनोज वाजपेयी ने सभी स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए कहा कि “हमें गर्व होता है कि हमारे स्टूडेंट्स सभी तरह की एक्टिविटी में अव्वल होते हुए जागरूक भी है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम ने न सिर्फ अपने आपको अच्छे से प्रस्तुत किया बल्कि सभी को वर्तमान समय के प्रति जागरूक भी किया। याद रहे कि अभी कोरोना से हमें पूर्ण आज़ादी नहीं मिली है इसलिए सभी तरह की गाइडलाइन का पालन करते हुए हमें इस महामारी से जीत हासिल करना है।”