IND vs SA ODI : संजू ने खेली दमदार पारी, फिर भी हाथ लगी निराशा

rohit_kanude
Published on:

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी को चुना। उसके बाद भी भारतीय बल्लेबाजो को निराशा हाथ लगी। दक्षिण अफ्रिका ने 9 रनों से पहली जीत अपने नाम कर ली हैं। पहला मुकाबला गुरूवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

250 रनों का लक्ष्य दिया भारत को

दरअसल लखनऊ में आज अफ्रीकी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने चार विकेट के नुकसान पर 250 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं भारतीय टीम मेहमान टीम द्वारा मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन ने टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह भी नाकामयाब रहे।

संजू ने इतने छक्के और चौके

पहले एकदिवसीय मुकाबले में सैमसन ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 136.50 की स्ट्राइक रेट से 86 रनों की सर्वाधिक नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं तीन छक्के निकले। सैमसन के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा। उन्होंने टीम के लिए 37 गेंदों का सामना करते हुए कुल 50 रन बनाए।


Also Read : CM शिवराज ने उज्जैन नगर निगम आयुक्त को हटाया, कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़े से मनाया जश्न

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा निचले क्रम में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंद में 33 रनों की बेशकीमती पारी खेली। हालांकि टीम की जीत में उनकी यह पारी भी काम न आई। इन बल्लेबाजों के अलावा आज कप्तान शिखर धवन (4), शुभमन गिल (3), ऋतुराज गायकवाड़ (19) और ईशान किशन (20) का बल्ला खामोश रहा, और ये खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन चलते बने।

विपक्षी टीम के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने दो और वेन पार्नेल, केशव महाराज एवं तबरेज शम्सी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की।