नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखते हुए शतक जड़ा है। ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया। बता दें कि, उन्होंने 205 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। रोहित के टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है। ज्ञात हो कि, विदेशी सरजमीं पर उनकी ये पहली सेंचुरी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन था, जो उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में बनाया था।
बता दें कि, मैच में रोहित शर्मा ने अपना शतक मोईन अली की गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया। ये तीसरी बार है जब रोहित ने छक्का मारकर शतक पूरा किया है। उन्होंने ओवल टेस्ट के दौरान 15000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और टेस्ट फॉर्मेट में 3000 रन भी पूरे किए। बता दें कि, रोहित ने पहले केएल राहुल के साथ 83 रनों की साझेदारी और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ 153 रनों की पार्टनरशिप की थी।
ALSO READ: Indore: लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्यवाही, रिश्वतखोर को रंगे हाथ पकड़ा
जिसके बाद अब रोहित इंग्लैंड में तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2018 के दौरे के दौरान, रोहित ने इंग्लैंड में अपना पहला एकदिवसीय और टी20ई शतक बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 9 शतक ठोके हैं और वो विवियन रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 11 शतक डॉन ब्रैडमैन ने जड़े है। रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बन गए हैं।