इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार रिश्वत के मामले सामने आते जा रहे है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस लगातार इस मामले में कार्यवाही कर रही है। वहीं अब एक और रिश्वतखोर को पुलिस ने ट्रैप फंसकर उसे धरदबोचा। बता दें कि, वेल सिंह ने 2 सितंबर को पलासिया लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर, शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि, आरोपी डी आर सारोठिया द्वारा आवेदक की रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी (कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट) के करीब 180 हितग्राहियों को फसल बीमा राशि स्वीकृत हेतु पोर्टल पर इंट्री के लिए तथा शेष 137 सदस्यों की ऑनलाइन एंट्री करने के एवज ₹3,00,000/- रिश्वत की मांग की गई थी।
ALSO READ: Indore: अन्नपूर्णा पुलिस को बेसुध हालत में मिली महिला
जिसमें से 1,50,000/- रु. रिश्वत के आरोपी ने आवेदक पर दबाव बनाकर पूर्व में दिनांक 19.08.2021 को प्राप्त कर लिए थे। साथ ही शेष रिश्वत राशि 1,50,000/- रुपए की मांग आवेदक से की जा रही है, शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया। जिसके बाद आज यानी शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के परिसर में स्थित आरोपी के शासकीय निवास के अंदर, आरोपी जनरल मैनेजर डी आर सारोठिया को आवेदक से 1,50,000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसके बाद अब आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मौंके की कार्यवाही अभी जारी है।