IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में रजत या सरफराज को मिल सकता है मौका, देखिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

Share on:

IND Vs ENG: भारत की पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब प्लेइंग 11 को चुनने की बड़ी चुनौती है। हैदराबाद में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता हुआ मैच अपने हाथों से गंवाया है। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से भारत में क्रिकेट जगत अपनी टीम से काफी नाराज़ है। आपको बता दें कि इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

भारत को पहला टेस्ट मैच 28 रन से गंवाना पड़ा। इसके साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इसी सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ियां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसी के यह भी सम्भावना है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है।

रजत या सरफ़राज़ कौन होगा शामिल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। यह माना जा रहा है कि पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के ख़राब फॉर्म की वजह से भारतीय मैनेजमेंट उन्हें टीम से बाहर रख सकता है। अब देखना यह होगा कि भारतीय मैनेजमेंट किसे टीम इंडिया में शामिल करता है। माना जा रहा है कि रजत पाटीदार या सरफराज खान को मौका मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो सरफराज या रजत टेस्ट में डेब्यू करेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वांशिगटन सुंदर।