IND vs AUS : दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

Share on:

IND vs AUS : रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया भारतीय पारी को शुरुआत देने के लिए ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल मैदान पर उतरे दोनों ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई करना शुरू कर दिया।

बता दें कि, भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत में काफी शानदार शुरुआत टीम को दी। भारतीय टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए रिंकू सिंह एक बार फिर अपने अंदाज में मैच खेलते हुए नजर आए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।

भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 235 रन का लक्ष्य रखा। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो अच्छी रही। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार शिकंजा कसना शुरू किया तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। मार्कस स्टोइनिस और डेविड ने थोड़ी देर पारी को संभाला।

लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। भारत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की T20 सीरीज में दूसरा मुकाबला रन से हराया। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटके, मुकेश ने एक अर्शदीप ने एक विकेट झटका।