नई दिल्ली। रविवार को भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन दूसरे वनडे में भी जारी रहा और ऑस्ट्रेलिया ने उसे सिडनी में 51 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर पहला वनडे 66 रनों से जीता था। अब तीसरा वनडे कैनबरा के मानुका ओवल में 2 दिसंबर को खेला जाएगा।
बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 389 रन का स्कोर बनाया जिसके बाद भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 338 बनाये। मेजबानों के लिए स्मिथ (104) ने शतक जड़ा। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 83, मार्नस लाबुशेन ने 70, ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 63 और कप्तान आरोन फिंच ने 60 रन बनाये। वही, भारतीय गेंदबाज एक बार फिर पिटे। बता दे कि, मोहम्मद शमी ने 73 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेने के लिए 79 रन लुटा दिए। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर एक विकेट झटका।
390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए कैप्टन विराट कोहली ने 89 रन बनाए। विराट ने लोकेश राहुल (76) के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। वही, राहुल ने 66 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 67 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक्स और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट लिया।