Ind Vs Afg T-20 Indore: इंदौर आने वाले नए साल का स्वागत अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैच से करेगा। इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए लगातार दूसरी अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन t -20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। बता दें मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन ने स्टूडेंट के लिए छूट के टिकट को घोषणा कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें ये टिकट 27 दिसंबर सुबह 6 बजे से कोटा खत्म होने तक और 29 दिसंबर सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होगी। स्टूडेंट्स छूट के ईस्ट स्टैंड लोअर का टिकट 681 रुपए और सेकंड फ्लोर का टिकट 929 रुपए का है। टिकट बुक करने के लिए दी गई वेबसाइट www.insider.in और paytm पर उपलब्ध होंगे। इसमें एक स्टूडेंट सिर्फ एक ही टिकट खरीद सकता है।
भारतीय टीम अगले साल अपने घर यानि सीजन की शुरुआत अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज खेलकर शुरुआत करेगी। जानकारी के अनुसार बता दें टीम को जनवरी महीने में अफगान टीम से 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बीते दिन मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज का शेड्यूल जारी किया है। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा और दूसरा मैच 14 को इंदौर और तीसरा 17 को बेंगलुरु में खेला जाएगा। बता दें एक दिन पहले ही इंदौर के सबसे तेज गेंदबाज आवेश खान का चयन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज में हुआ है।