करीब एक महीने बाद से देश में लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू हो जायेंगे। चुनाव शुरू होने से पहले देश में उथल-पुथल जारी है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पांव, पांव वाला भी हूं, साइकिल वाला भी हूं, पैसेंजर वाला भी हूं। जहां जनता होती है, वहां मामा होता है।
‘पराजय के भय से कोई लड़ने को तैयार नहीं’
आज पूर्व सीएम पैसेंजर ट्रेन से विदिशा के गंजबसौदा गए है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की आगामी प्रत्याशी की लिस्ट पर कहा कि पराजय के भय से कोई लड़ने को तैयार नहीं है। मैं लोकतंत्र में इसे ठीक नहीं मानता कि एक पार्टी की ऐसी आदत हो जाए कि लोग चुनाव लड़ने को ही तैयार नहीं हैं, लेकिन ऐसी स्थिति है।
‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत निचले स्तर’
उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए काम करूंगा।’ इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने के लिए पहले कांग्रेस की चुनी हुई सरकार गिराई गई, इसके बाद नेताओं की खरीद-फरोख्त की गई। उन्होंने बैंक खाते फ्रीज करने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत निचले स्तर पर उतर आई है। 30 साल पुराने मामले तक के इनकम टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं।