अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज मानसूनी हवाएं-बिजली चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

इस साल मानसून जल्दी आ गया है। लेकिन पूरा जून महीना बीत जाने के बावजूद संतोषजनक बारिश नहीं हुई है। जुलाई का पहला सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अभी भी भारी बारिश का इंतजार है। प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश ही हुई है। अतः राज्य के कुछ भागों में वर्षा संतोषजनक है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हवा की गति कम होने के कारण समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनने से बारिश रुकी है। मौसम में बदलाव के कारण अभी तक पूरे राज्य में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। शुरुआत में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि जुलाई महीने में बारिश की उम्मीद रहेगी। हालांकि, मौसम में बदलाव के कारण प्रदेशवासियों को अभी भी भारी बारिश का इंतजार है।

‘8 जुलाई से और होगी भारी बारिश’

रविवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट है और राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश होने की आशंका है। IMD भोपाल के वैज्ञानिक ने कहा कि राज्य में दो ट्रफ और तीन चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे मौसम तूफानी और बारिश वाला हो रहा है। एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि मौसम प्रणाली 7 जुलाई को मजबूत हो जाएगी, जिससे 8 जुलाई से और भारी बारिश होगी।

‘इन जिलों में बारिश की चेतावनी’

IMD के अनुसार, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अशोकनगर, रीवा, मऊगंज, मुरैना, सीधी, शहडोल, सिंगरौली, अनूपपुर, गुना, शिवपुरी, सतना, राजगढ़, मंदसौर, श्योपुर और भिंड समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।