MP Weather : मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. जिसके चलते तेज गर्मी से एमपी के कई इलाकों को राहत की सांस मिली है. बता दे कि एमपी के कई जिलों में कल बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चली, जिससे मौसम सुहावना होने के साथ ठंडक दे गया. ऐसे में मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ ही हवा आंधी और ओलावृष्टि की सम्भावना है.
इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के इन दस जिलों में अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. अलर्ट जारी किए गए जिलों में छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल समेत दस जिले शामिल है, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर मौसम विशेषज्ञों ने आज 11 मई शनिवार को 30 जिलों में बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है.
जाने प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जानकारी के मुताबिक आज एमपी के कई जिलों में दिनभर बदल छाए रहने का अनुमान है, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने के आसार है. बता दे कि प्रदेश में बीतें कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, कभी तेज गर्मी के साथ लू की हवाएं, तो कभी अचानक बारिश के साथ तेज हवा आंधी चल रही है। ऐसे में 13 मई तक प्रदेशभर में मौसम के बार बार बदलने की संभावना है.
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज एमपी के कई जिलों में हवा-आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है, जिसमें इंदौर, हरदा, बैतूल, सीहोर, नर्मदापुराण, शहडोल, देवास, अनुपपुर, धार, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा समेत रीवा शामिल है.