अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : प्रारंभिक दिनों से ही प्रदेश में मूसलाधार बरसात हो रही है। नरसिंहपुर, सिवनी, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में तो बाढ़ जैसी स्थिति बन गई हैं। कई जिलों में नदी, नाले भारी जल स्त्राव के उफान पर आ गए, लेकिन मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि रविवार से मानसून की रफ्तार कुछ दिन के लिए मद्धम हो सकती है। सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बरसात थमने के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं। वहीं, 4 जुलाई को फिर एक और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह वेदर सिस्टम फिलहाल कितना प्रभावी होगा ये तो आगामी दिनों में ही साफ़ हो पाएगा। साथ ही साथ सी भी आशंका जताई जा रही है कि फिर अफलातून बरसात का सिलसिला प्रारंभ हो सकता है।

Weather Update Today देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दिल्ली में  मानसून का इंतजार जानिए यूपी एमपी और बिहार का हाल - Weather Update Today,  13th June 2022- Heavy

कहां कितनी बारिश

इसी के साथ शनिवार को नीमच के जावद और श्योपुर के विजयपुर में जबरदस्त तेज बारिश हुई। जावद में 86 मिली मीटर, जबकि विजयपुर में 72 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इंदौर में 14, नर्मदापुरम 9, मंडला में 7, गुना में 7, खंडवा में 5, शिवपुरी में 4, सीधी में तीन, ग्वालियर में 2.7 मिलीमीटर बरसा दर्ज हुई। रतलाम, उमरिया, पचमढ़ी, नौगांव, दमोह, जबलपुर, खजुराहो और सागर में भी हद से ज्यादा जल इकठ्ठा हो गया।

MP Rains: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से आफत, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने  जारी किया रेड अलर्ट - MP Rains IMD Rainfall Alert 22 August 2022 Madhya  Pradesh rain

शुक्रवार-शनिवार के बीच दतिया, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, नौगांव, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, खंडवा, उज्जैन, भोपाल, सागर, रायसेन, सतना, उमरिया, सिवनी, रतलाम, खजुराहो, मंडला, धार और जबलपुर में भी बारिश हुई। राजधानी भोपाल में शनिवार को वर्षा नहीं हुई, साधारण धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस का अनुभव हुआ। नरसिंहपुर जिले में सर्वाधिक टेंपरेचर 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबलपुर में 32.7, राजधानी भोपाल में 21.2, ग्वालियर में 32.3, इंदौर में 304 डिग्री सेल्सियस ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।

Also Read – इन मूलांक वाले जातकों को आज सूर्यदेव की कृपा से रुके हुए कार्यों को मिलेगी गति, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि, होगा अकस्मात धनलाभ

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Delhi Rain Lowest Rain In Delhi In Month Of August In Last 14 Years | Delhi  Rain: अगस्त में तेज बारिश के लिए तरस गई दिल्ली, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड, कई

 

मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई यानी की आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और श्योपुर जिलों में भारी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।