MP Weather: प्रदेश में मानसून की दस्तक देने के बाद से मौसम और ज्यादा सुहावना हो गया है, हालांकि साइक्लोन चक्र के चलते अलग अलग जगहों पर मध्यम से तेज वर्षा देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से अधिक जिलों में बरसात रिकॉर्ड की गई है। वही अगले 24 घंटों के लिए 5 संभागों में झमझम बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। इस बीच ग्वालियर-चंबल में मूसलाधार तो जबलपुर भोपाल और इंदौर में मामूली से मध्यम बारिश हो सकती है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर जिलों में अत्यंत तेज बरसात होने के आसार जताए गए है। शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बरसात तो सागर संभाग के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर में साधारण से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। वही प्रदेश के अन्य भागों में कम वर्षा हो सकती है। भोपाल में शनिवार से 4 जुलाई तक मामूली से तेज बारिश हो सकती है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की भी पूरी आशंका बनी हुई है। दिन और रात्रि के टेंपरेचर में मंदी होने का भी पूर्वानुमान जारी है।
Also Read – इन राशि वाले जातकों पर शनिदेव की बनी रहेगी असीम कृपा, ऋण से मिलेगा छुटकारा, हर कार्य में मिलेगी सफलता
इन जिलों में जारी रहेगा भारी वर्षा का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार, अभी मौजूदा समय गुना, राजगढ़, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन,सांची, भीमबेठका, खंडवा, ओंकारेश्वर, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, उदयगिरी, बैतूल, भोपाल, बैरागढ़,नीमच, मंदसौर, श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने के साथ साथ साधारण से भारी बारिश जारी रहने की आशंका है, जबकि उज्जैन, महाकालेश्वर, रतलाम, धोलावाड़, धार,मांडू, सिवनी, मंडला, कान्हा, जबलपुर, भेड़ाघाट, कटनी, निवारी, ओरछा, सागर, दमोह, छतरपुर, खजुराहो के साथ प्रदेश के बाकी सभी जिलों में मामूली गरज चमक के साथ बारिश के संकेत हैं।
एक साथ कई मौसम प्रणालियां सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर साइक्लोनिक हवा का चक्र है। एक द्रोणिका रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बंगाल में हिमालय के भागों तक जा रही है। दक्षिणी गुजरात पर भी साइक्लोनिक हवा का चक्र बना हुआ है। इसके असर से ग्वालियर-चंबल व इंदौर संभाग के दक्षिणी भागों में बड़वानी, खरगोन, खंडवा, आलीराजपुर, धार में दो से तीन दिन मध्यम से भारी बरसात होने की आशंका जारी है। वही 4 जुलाई को एक साइक्लोनिक मौसम तंत्र सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेशभर में फिर से झंजाम बरसात का सिलसिला शुरू होने का पूर्वानुमान जारी है।