MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन का सिलसिला जारी है। मानसून की दस्तक से पहले मध्यप्रदेश में फिर दो सिस्टम सक्रिय हो गए, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज इन दोनों वेदर सिस्टमों के कारण सोमवार को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी में साधारण बारिश हो सकती है। वही सीहोर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास में भी मौसम बदलेगा।
2 सिस्टम एक्टिव सक्रिय
MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में दो वेदर सिस्टम सक्रिय है। उत्तराखंड के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि छत्तीसगढ़-ओडिशा में साइक्लोन है। इसके असर से 14 जून तक बरसात के संकेत है। सोमवार को ग्वालियर समेत चंबल संभाग के अन्य जिलों में आंधी और बरसात होने की आशंका है। भोपाल में आज मामूली वर्षा की आशंका है और दिन का टेंपरेचर 40-41 डिग्री और रात में टेंपरेचर 26-27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वही आने वाले दिनों में हवा की गति 50Km प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
Also Read – इन राशि वाले जातकों पर बरसेगी हनुमान जी की विशेष कृपा, भय से मिलेगा छुटकारा, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि
प्रमुख शहरों का टेंपरेचर
दमोह में 43.2, खजुराहो में 43, टीकमगढ़ में 43, जबलपुर में 42.3 छिंदवाड़ा में 40, मंडला में 41.6, नोगांव में 42.2, सतना में 42, सीधी में 42.6, उमरिया में 42.3, मलाजखंड में 42.5, भोपाल में 41.1, गुना में 42.4, ग्वालियर में 42.4, खरगोन में 42.2 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ है।
बुधवार तक बारिश के संकेत
MP मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से बुधवार तक इंदौर, उज्जैन व धार में आसमान में काले घने बादल छाने के साथ बारिश होने की आशंका है। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से जबलपुर संभाग के डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अगले 24 घंटे के बीच भी ग्वालियर-चंबल में आंधी और गरज-चमक के साथ साधारण बरसात या बूंदाबांदी हो सकती है। इधर, ग्वालियर चंबल संभाग में 15 से 20 जून के बीच मानसून के पहुंचने की आशंका बनी हुई है।
क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान
MP मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका है। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ और उससे सटे ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तराखंड पर हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन के रूप में बना हुआ है। वही हवा का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है और अरब सागर में बना भीषण समुद्री तूफान भी धीमी गति से उत्तरी अरब सागर की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में पश्चिमी हवा से अरब सागर से नमी मिल रही है और प्रदेश में बरसात देखने को मिल रही है।