अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather : मौजूदा समय में प्रदेश में फिलहाल कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन 24 घंटे बाद 4 जुलाई को एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 5 जुलाई के बाद तेज बारिश होने के संकेत जताए जा है। आज सोमवार और मंगलवार को मामूली बरसात होने का अंदेशा जताया जा रहा है, हालांकि एक दो स्थान पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं राजधानी भोपाल में 5 जुलाई तक साधारण से मध्यम बारिश होने की आशंका बनी हुई है। इसी के साथ दिन और रात्रि के टेंपरेचर में कमी आ सकती है।

आज 4 संभागों में बारिश के आसार

MP Weather : बदला मौसम, 4 संभागों सहित 25 जिलों में बारिश-आंधी का ऑरेंज  अलर्ट, 4 दिनों तक दिखेगा चक्रवात 'बिपरजॉय' का असर, मानसून की एंट्री जल्द ...

एमपी मौसम विभाग की मानें तो विंध्य के रीवा, सतना, पन्ना जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती घेरा बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से राजस्थान तक ट्रफ लाइन सक्रिय है। इसके प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों की आय में होगी जबरदस्त वृद्धि, बॉस आपके कार्य से होंगे खुश, विरोधी पक्ष होगा परास्त

नए सिस्टम के एक्टिव होती ही शुरू होगा झमाझम वर्षा का दौर

Mp Weather Today:18 जिलों के लिए ऑरेंज तो 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी,  ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की आशंका - Mp Madhya Pradesh Weather Update Today:  Ossibility Of Thunderstorm With

वहीं MP मौसम विभाग की मानें तो 3 जुलाई यानी की आज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वही नया वेदर सिस्टम बनने से 4 जुलाई को जोरदार बारिश का सिलसिला फिर से प्रारंभ हो सकता है। 5 जुलाई को मानसून के असर से जबरदस्त बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके चलते तापमान में भी कमी आ सकती है। साथ ही ये अंदेशा है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बने साइक्लोन के आगे बढ़ने पर 5 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का नवीन चरण स्टार्ट हो सकता है।

बारिश का रिकॉर्ड

IMD Alert : मानसून की रफ्तार तेज, कई राज्यों में बाढ़, 29 जून तक 22 राज्यों  में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-बिजली की चेतावनी, जानें पूर्वानुमान | IMD ...

इसी के साथ आपको बता दें कि बारिश का रिकॉर्ड अभी तक इतना रहा हैं। दरअसल जून में साधारण से 13% अधिक बरसात हुई है। जून में सामान्य रूप से 5.5 इंच वर्षा होनी चाहिए थी जबकि 6.2 इंच बरसात हुई। इसमें नरसिंहपुर, निवाड़ी, भिंड, मुरैना सहित प्रदेश के 29 जिलों में साधारण या इससे अधिक बरसात हो चुकी है। वही नरसिंहपुर, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, जबलपुर, सागर, सिवनी, उमरिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नीमच, विदिशा सहित प्रदेश के 29 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक मामूली से अधिक बादल बरसे है। वहीं बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, बड़वानी, उज्जैन सहित 23 जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है।