अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी की चेतवानी

Share on:

MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में प्री मानसून बरसात का सिलसिला अभी तक जारी है। यहां कहीं तेज गर्मी तो कहीं वर्षा हो रही है। गुरुवार को प्रदेश में कहीं भी लू (Heat Wave) नहीं चली, लेकिन शुक्रवार से प्रदेश के कई भागों में लू चलने का अनुमान जारी किया गया है। बुधवार-गुरुवार के मध्य इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, चंबल और जबलपुर संभाग के जिलों में अलग अलग भागों में बारिश हुई है। इसके अतिरिक्त बाकी प्रदेश का मौसम शुष्क रहा।

जावर और इछावर में 5-5 सेंटीमीटर, आष्टा, जीरापुर, खातेगांव में दो 2-2 सेंटीमीटर, निवाली, सीहोर, नबीबाग, सिलवानी, सागर, खुरई और देवरी में भी वर्षा हुई। अधिकतम वर्षा दतिया में 43.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई। सागर में 13.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम और ग्वालियर में भी वर्षा हुई।

यहां हो सकती है बारिश

MP Weather News: मध्यप्रदेश के इन शहरों में 24 घंटे के अंदर बारिश के आसार  ठंड की होगी वापसी - Mp weather news madhya pradesh rain forecast updates in  hindi

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, सीहोर, रायसेन और भोपाल जिलों में शुक्रवार को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन शहरों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने का अंदेशा जताया है। इसके अतिरिक्त भोपाल संभाग के जिलों में और दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं।

Also Read – आज शनि जयंती पर इन राशियों की बदल जाएगी तकदीर, हर कार्य में मिलेगी सफलता, कामयाबी चूमेगी आपके कदम

बारिश के दौरान चढ़ा पारा

weather update how will the weather be this week in which areas will the  rains rain with thunderstorm | Weather Live Update 29 April : दिल्ली में  होगी बारिश, जानें झारखंड-बिहार-यूपी सहित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में भले ही वर्षा का सिलसिला जारी है, लेकिन अन्य जिलों में रिकॉर्ड तेज ग्रीष्म दर्ज की जा रही है। गुरुवार को प्रदेश का टीकमगढ़ जिला 44 डिग्री सेल्सियस तापक्रम के साथ सबसे आग उगलता हुआ स्थान रहा। राजधानी भोपाल में 40.8, धार में 40.8, गुना में 41.5, ग्वालियर में 40.8, इंदौर में 39.7, जबलपुर में 39.6, खजुराहो में 42.6, खंडवा में 41.5, मंडला में 40.2, रीवा में 41.6, सागर में 39.5, सतना में 41, शिवपुरी में 41, उज्जैन में 40 और उमरिया में 42 डिग्री सर्वाधिक पारा रिकॉर्ड हुआ।

मौसम का मिजाज

Weather Forecast: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार जानिए मौसम का  पूर्वानुमान - Weather forecast chances of rain in many states including  delhi know weather update

आपको बता दें की गुरूवार को सतत तीसरे दिन राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भयंकर बरसात भी हुई। राजधानी के निकट करोंद इलाके में लगभग आधे घंटे तक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही सीहोर, राजगढ़, महू, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, दतिया, मलाजखंड, सागर, मंडला, सिवनी, जबलपुर और नौगांव में भी वर्षा हुई। सिवनी जिले के बरघाट में 4 सेंटीमीटर, सिवनी और भेरुन्दा (नसरुल्लागंज) में 2 सेंटीमीटर, तेंदूखेड़ा, नैनपुर और रायसेन में 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई है