आज शनि जयंती पर इन राशियों की बदल जाएगी तकदीर, हर कार्य में मिलेगी सफलता, कामयाबी चूमेगी आपके कदम

Simran Vaidya
Published on:

Aaj ka Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय प्रिय देवता माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष के ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन शनि जयंती मनाई जाती है। इस दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान शनिदेव की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं। इस साल शनि जयंती 19 मई को मनाई जा रही । इतना ही नहीं शनि की उपासना करने से साढ़ेसाती शनि ग्रह का दोष से मुक्ति भी मिलती है।

भगवान शनिदेव मानव जीवन की कुंडली पर शुभ और अशुभ दोनों तरह से प्रभाव डालते हैं। हर व्यक्ति यही चाहता है कि शनिदेव कभी भी उससे रूष्ठ न हो पाएं। इसके लिए वह कई जतन भी करता है। लेकिन अक्सर हम अनजाने में कुछ ऐसे काम कर देते हैं जो शनिदेव को कतई पसन्द नहीं होते और जिस वजह से वह हमसे नाराज हो जाते हैं। शनिदेव की नाराजगी मानव जीवन में कई तरह से उथल-पुथल मचाती है, एक परेशानी खत्म नहीं होती कि दूसरी परेशानी द्वार पर खड़ी रहती है।

शनि जयंती 2023 शुभ मुहूर्त: पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 18 मई को रात 9 बजकर 42 मिनट पर शुरू हो गई है और 19 मई को रात 9 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के मुताबिक शनि जंयती आज यानी 19 मई को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 35 तक रहेगा। इसके अतिरिक्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजे तक भी पूजा का शुभ मुहूर्त है।

Also Read – Numerology 19 May: इन 3 मूलांक वाले जातकों की आय में होगी वृद्धि, तमाम इच्छाएं होंगी पूरी, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

मिथुन राशि

आज 13 मई 2023 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): पेशेवर मामले पक्ष में  बनेंगे, संसाधनों में वृद्धि होगी - Gemini daily horoscope 13 may 2023 aaj  ka Mithun rashifal in hindi saturday tlifdg ...

 

मिथुन राशि वाले जातकों को शनि जयंती बेहद ही ज्यादा शुभ फल देने वाली हैं। आपकी दिन-ब-दिन आर्थिक स्थिति उत्तम होती जाएगी। नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि होने के प्रबल योग बन रहे हैं। आपको किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस करने वालों को भी लाभ होगा। शश महापुरुष योग के कारण भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा। करियर और नौकरी में कामयाबी आपके कदम चूमेगी। पैसों की तंगी भी दूर हो जाएगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा। जो काम काफी वक्त से अटके हुए थे, वे भी आज पूरे हो जाएंगे।

सिंह राशि

आज 13 मई 2023 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): व्यापार को मजबूती होगी  प्राप्त, आय के स्त्रोत निर्मित होंगे - Leo daily horoscope 13 may 2023 aaj  ka Singh rashifal in hindi saturday tlifdg ...

 

शनि जयंती सिंह राशि वालों को धन लाभ के प्रबल योग बना रही है, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। जॉब और बिजनेस में होगी तरक्की। परिवार में खुशियां रहेंगी। आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव में शश महापुरुष योग बन रहा है। ऐसे में आपको बिजनेस में खूब फायदा होने की संभावना है अपने साहस से आप किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। वर्कप्लेस पर आपको प्रमोशन मिल सकता है।

कुंभ राशि

आज 07 मई 2023 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): औद्योगिक उन्नति के  बनेंगे ज्यादा से ज्यादा अवसर, भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्यं दें -  Aquarius daily horoscope ...

कुंभ राशि के स्‍वामी शनि देव हैं और इस समय कुंभ राशि में ही हैं, जिससे शश राजयोग बना रहे हैं। यह आपको जीवन में खुशियां, पैसा देगा। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। शश महापुरुष योग बनने से कुंभ राशि वालों के जीवन में गुड न्यूज आएंगी। आपको हर फील्ड में कामयाबी मिलेगी। रुके हुए काम फिर से बनने लगेंगे। आर्थिक तंगी दूर होगी और इनकम के नए स्रोत खुलेंगे।