MP Weather Alert Today: प्रदेश के मौसम में निरंतर बदलाव का सिलसिला जारी हैं। जहां लोगों को सुबह प्रचंड ठंड का अनुभव हो रहा है इस बीच मौसम कार्यालय ने आने वाले दो दिनों तक घने मेघों के छाए रहने के संकेत जताए हैं। वहीं मौसम कार्यालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बदरा छाए रहने के प्रबल संकेत जताए गए हैं। इस वजह से अब दिन में भी आम जनजीवन को ठंड का अनुभव होगा। 14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मुरैना भिंड, दतिया, ग्वालियर और नीमच में काली चादर देखी जाएगी। 13 दिसंबर को मलाजखंड, पचमढ़ी और रायसेन अत्यंत शीतल रहेंगे।
मौसम कार्यालय ने बताया कि 13 दिसंबर को जबलपुर में सर्वाधिक टेंपरेचर 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 26.6 डिग्री, उज्जैन में 25.5 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री और भोपाल में 25.8 सेल्सियस रहा. उमरिया में 24.5, सीधी में 25.4, सतना में 26.3, सागर में 25, रीवा में 26.4, सिवनी में 24.2, नौगांव में 26.1, नरसिंहपुर में 24, मंडला में 26.6, खजुराहो में 25, दमोह में 26.2, टीकमगढ़ में 26.5, छिंदवाड़ा में 25.8, शिवपुरी में 25, रतलाम में 28.2, खरगोन में 27 डिग्री, खंडवा में 27.5, नर्मदापुरम में 28, गुना में 26.2, धार में 24.3, बैतूल में 24.7, मलाजखंड में 23, पचमढ़ी में 22.2 और रायसेन में 22 डिग्री पारा दर्ज किया गया हैं।
MP के मौसम का हाल
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से निरंतर सर्दी में बढ़त दर्ज की गई है। जहां उत्तर से आ रही शीतल पवन के चलते प्रदेश का हाल काफी अधिक बिगड़ा हुआ है। जिस पर काली चादर और कोहरे की भी दृश्यता कम सी हो गई है। जहां आपको बता दें कि प्रदेश में अधिक से अधिक टेंपरेचर 28.8 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में और कम से कम टेंपरेचर 7.2 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ का रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश भर में सांझ सवेरे शीतल लहरें अपना मिजाज बदल रही हैं, जिसके आधार पर लोगों को सर्दी और भी अधिक महसूस हो रही है। वहीं सफर करने वाले पेसेंजर्स को सर्दी के चलते काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
प्रदेश के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के वेदर में भी परिवर्तन देखा गया है। यहां पर भी निरंतर सर्दी में बढ़ावा देखा जा रहा हैं। आपको बता दें कि आज प्रदेश के कई जिलों का कम से कम टेंपरेचर 8.9 डिग्री से लेकर 14.4 डिग्री के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। आगामी दिनों में मौसम में और अधिक मंदी देखी जाएगी।
इस प्रकार रहा मौसम
यदि हम छत्तीसगढ़ के बीते 24 घंटे के मौसम के बारे में बार करें तो प्रदेश की राजधानी रायपुर का अधिक से अधिक पारा 28 डिग्री था जबकि कम से कम टेंपरेचर 15.6 डिग्री रहा, इसके साथ ही बिलासपुर की बात करें तो यहां पर सर्वाधिक पारा 26.4 डिग्री और कम से कम टेंपरेचर 14.4 डिग्री रहा। जहां साथ ही साथ अंबिकापुर के पारे की बात करें यहां का ज्यादा से ज्यादा पारा 24.01 डिग्री और न्यूनतम कम से कम 8.9 डिग्री रहा। आगामी 5 रोज तक प्रदेश के मौसम में अत्यंत बड़े और नए नए परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं।