मध्यप्रदेश में जल्द लग सकती है आचार सहिंता, चुनाव आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे कलेक्टर्स से चर्चा

Ayushi
Updated on:

मध्यप्रदेश: प्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब सिर्फ आचार संहिता लागू होने का इंतजार है। बता दे, राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को दो और पंचायत चुनाव को तीन चरणों में कराने की तैयारी की है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है।

जिसके बाद वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के नगर निगम और परिषदों में एक साल से भी अधिक समय से प्रशासकीय कार्यकाल चल रहा है। दरअसल, पहले कमलनाथ सरकार ने इसकी तारीख बढ़ाई। लेकिन बाद में शिवराज सरकार इसे टालती रही। वहीं अभी हाल ही में तीन महीने के लिए चुनाव आगे बढ़ाने का फैसला किया गया था। बाद में याचिका दायर की गई तो हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए।

बता दे, चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूर्व सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इसमें आरक्षण से लेकर अन्य सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। वहीं आयुक्त बीपी सिंह चुनाव की तैयारियों को लेकर 6 मार्च को शाम 4 से 5ः30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। इसके बाद आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावों की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।