इंदौर में बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, 1700 पार पॉजिटिव के साथ 10 की मौत

Share on:

इंदौर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है। ऐसे में शहर में बुधवार को 1781 नए कोरोना संक्रमित मिले है। साथ ही 10 लोगों की मौत हो गई है जिसको मिला कर अब तक कुल मरने वालों की संख्या 1079 पर पहुंच गया है।

वहीं बीते दिन 9709 सैपलों की जांच की गई है। इसके अलावा 841 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। आपको बता दे, 10 लाख 83 हजार 343 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमें से 96 हजार 330 सैंपल पाजिटिव मिले हैं। अब तक 82 हजार 513 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है।

जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव आंकड़ों के अलावा बुधवार को एक महिला 14 दिन की कोरोना संक्रमित बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए भटकती रही। लेकिन उन्हें अस्पताल नहीं मिला जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज चलने लगा जिसकी मदद से बच्ची को अस्पताल में बेड मिल पाया। इस बच्ची की मदद के लिए सांसद शंकर लालवानी और एएसपी (पश्चिम) प्रशांत चौबे ने हाथ आगे बढ़ाएं और उसे एक निजी अस्पताल में बेड दिलवाने में मदद की।