इंदौर पुलिस के साथ मिलकर लाड़ली बहनाएँ सामाजिक तत्वों एवं नशाखोरों पर करेंगी कड़ा प्रहार

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गयी है, जिसके तहत शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में लाड़ली बहनाओं की सेना का गठन किया जाकर, उन्हें प्रशिक्षित कर सशक्त बनाया जा रहा है ताकि वें अपने गली, मोहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों में असामाजिक तत्वों एवं नशाखोरों की अवैधानिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में पुलिस के सहयोग से सक्षम हो सकें।

महिलाओं को सशक्त बनाने की उक्त नई पहल के तहत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर एवं अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया व अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर राजेश हिंगणकर के दिशा- निर्देशन में विगत दिनों से इंदौर पुलिस की थानों एवं ऊर्जा डेस्क टीम द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में लाड़ली बहना सेना का गठन कर उनकी बैठक लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सशक्त लाड़ली बहना सेना के उक्त कार्यक्रम की शुरूआत आज भागीरथपुरा पुलिस चौकी इंदौर पर लाड़ली बहनाओं का एक सम्मेलन आयोजित कर और क्षेत्र में मार्च पास्ट निकाल कर की गयी।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर जगदीश डावर, अति. पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त धेर्यशली येवले व अन्य पुलिस अधिकारियों सहित क्षे़त्रीय जनप्रतिनिधिगण पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक तथा महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की लाड़ली बहनाओं ने शामिल होकर क्षेत्र में तख्तियों व बैनर के साथ साफा पहन व डंडा साथ लेकर मार्च पास्ट निकालकर संदेश दिया कि महिलाओं के लिये सुरक्षित माहौल एवं भयमुक्त समाज निर्माण के लिये हम सब बहनें अब पीछे नहीं हटेगीं, पुलिस हमारे साथ है।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जगदीश डावर ने कहा कि उक्त सशक्त लाड़ली बहना सेना कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस कमिश्नर इंदौर का उद्देश्य है कि महिलाएं अब अबला नहीं बल्कि सबला बनें और अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं नशाखोरी की अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करने के लिये कमर कस लें, इंदौर पुलिस आपके साथ है। लाड़ली बहना सेना जब क्षेत्र में डंडा/लाठी लेकर निकले तो उसकी धमक ही ऐसी हो कि, उस इलाके में छेड़़खानी, असामाजिक गतिविधि, खुले स्थानों पर नशाखोरी करने वालें वहां से नौ दो ग्यारह हो जाएं। लेकिन किसी भी स्थिति में आपको कानून हाथ में नहीं लेना है, उसके लिये आप पुलिस को सूचना दें, पुलिस आपकी जानकारी गोपनीय रखकर इन सूचनाओं पर कार्यवाहीं करेगी।

उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में ही सभी ज़ोन के डीसीपी एवं एडिशनल डीसीपी के मार्गदर्शन में आज इन्दौर नगरीय क्षेत्र के थाना परदेशीपुरा, कनाडिया, एमआईजी, तिलक नगर, खजराना, विजय नगर तथा बाणगंगा, राऊ ,चंदन नगर, एरोड्रम आदि विभिन्न थाना क्षेत्रों में सशक्त लाड़ली बहना सेना की टीम ने संबंधित क्षेत्र की पुलिस के साथ साफा पहन व लाठी/डंडा लेकर मार्च पास्ट निकाला और नारी सशक्तिकरण की तख्तियां व बैनर लेकर विभिन्न गली और मोहल्लों में सें निकलते हुए सभी को महिला अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध सजगता के साथ खड़े रहने का संदेश दिया। इंदौर पुलिस के समन्वय से असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक रूप से नशाखोरी करने वालों के विरुद्ध लाड़ली बहन सेना की सशक्त टीम का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।