भोपाल: मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर आज बड़ी बैठक होने जा रही हैं। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे अधिकारीयों से बातचित करेंगे। बताया जा रहा है कि वह इस बैठक में अधिक संक्रमित शहरों में लॉकडाउन को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही लॉकडाउन को लेकर इसमें अहम् फैसला भी लिया जाएगा। वहीं इस बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि सीएम की इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा। साथ ही कोरोना को लेकर आज नई गाइडलाइन भी जारी की जा सकती हैं। वहीं बाजारों का समय नए सिरे से तय करने के साथ अन्य विषयों को ये गाइडलाइन तैयार की जा रही हैं। इस गाइडलाइन को गृह विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। साथ ही गृह मंत्री ने छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और कहा कि भगवान सूर्य देव इस करोना रूपी संकट से प्रदेश को सुरक्षित करें।
— Advertisement —