देश की राजधानी समेत इन दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस वजह से आने वाली कुछ दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि इस बारिश के कारण तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि राजधानी दिल्ली में सुबह से ही बारिश के साथ बादल छाए हुए है।
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहाँ सुबह की शुरुआत ही तेज बारिश के साथ हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही कल यानि 5 अप्रैल को भी कई क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बादल के साथ गरज के साथ बारिश होगी। जिसकी वजह से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान का अलर्ट जारी किया है। वहीं, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती हैं। इसके साथ ही आने वाले 24 घंटे में पर्वतीय इलाके गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, असम, मेघालय सहित अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख सहित हिमाचल, उत्तराखंड में मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Also Read : मुकेश अंबानी की पार्टी में सलमान खान बने बैकग्राउंड डांसर, यूजर बोले – पैसा फैंक तमाशा देख!
उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों हिमालय के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले 4 दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा। राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश देखी जा रही है। मध्यपदेश, राजस्थान, बिहार झारखण्ड में भी बीतें कुछ दिनों से लगातार बादल के साथ गरज के साथ मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है।
हालांकि, जम्मू और कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है। पूर्वोत्तर भारत में 5 अप्रैल तक अधिकांश इलाकों में आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश होगी। IMD ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल यानि 3 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसका सीधा प्रभाव पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।