मुकेश अंबानी की पार्टी में सलमान खान बने बैकग्राउंड डांसर, यूजर बोले – पैसा फैंक तमाशा देख!

anukrati_gattani
Updated on:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फैंस फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। उनके फैंस उनके लुक्स हो या डायलॉग, डांस हो या एक्शन सभी को फॉलो करते हैं। सलमान को हम यारो का यार सबका मददगार रूप में कई बार देख चुके है। वहीं, देश के जाने माने उद्योगपति अंबानी परिवार से भी उनके बहुत अच्छे संबंध है।

अंबानियो से है सलमान की अच्छी दोस्ती

हाल ही में सलमान खान ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में मुंबई में हिस्सा लिया था। वहां उनके कई फोटो और वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर शेयर हुए। लेकिन, इसी दौरान उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फैंस ये देख हुए हैरान 

यह वीडियो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा के संगीत का है। सलमान इस वीडियो में आपको बैकग्राउंड डांसर के रूप में दिखेंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख भाईजान के फैंस हैरान है क्योंकि वो लोग सलमान को शुरू से नंबर 1 पर देखते हुए आए हैं। उनके लिए यह यकीन करना आसान नहीं है की उनके सलमान किसी स्टेज पर कई लोगो के पीछे भी डांस कर सकते हैं।

 

इस वीडियो में ईशा अंबानी के संगीत में अनंत अंबानी अपने हाथ में गिटार लेकर ‘कोई मिल गया’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ राधिका मर्चेंट ने भी उन्हें इस परफॉर्मेंस में ज्वाइन किया है। जबकि सलमान को हम पीछे जमीन पर बैठे डांस करते हुए देख पा रहें है।

इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा ‘ग्रेट एग्जांपल ऑफ , पैसा फैंक तमाशा देख’ इस तरह कई कॉमेंट्स यूजर्स करते नजर आए।

भाईजान के अपकमिंग फिल्म 

सलमान की फिल्मों की लिस्ट में। जल्द ही 21 अप्रैल को ईद के मौके पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में नजर आएगी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ भी जल्द रिलीज होगी।