IMD Alert : इन जिलों में 48 घंटे के दौरान होगी झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rohit_kanude
Published on:

देश के कुछ राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है। तो कही पर लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से ठंड ने भी अपना असर बढ़ा दिया है। इसी के साथ-साथ कुछ राज्यों में स्कूल अभी भी बंद है। वही उत्तर भारत में लोगों को राहत की खबर मिली है तो वही दक्षिण भारत के राज्यों में बरलात का दौर जारी है। इससे वहा के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर मौसम विभाग की माने तो पश्चिम हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

यहां रहेंगे स्कूल बंद

तमिलनाडु और पुडुचेरी में पिछले सप्ताह से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आज (सोमवार), 14 नवंबर 2022 को भी इन राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। IMD की ओर से जारी अलर्ट के बीच आज भी स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है। बता दें कि बीते हफ्ते भी बारिश के चलते तमिननाडु के कई जिलों में स्कूल बंद थे।

मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना

सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बनने की संभावना है। इसके चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड में अलग-अलग जगह पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

इन राज्यों में 48 घंटे के दौरन न्यूनतम तापमान

आज दिल्ली से सटे हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हल्की बरसात होने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, 16 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से 15 और 16 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

Also Read : श्रद्धा मर्डर केस : फ्रीज में रख दिए थे लाश के टुकड़े, बॉडी से दुर्गध न आए इसलिए करता था ये आनोखा काम, कांप जाएंगी जानकर रूह

वायु गुणवत्ता में आई गिरावट

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जो एक दिन पहले ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 295 दर्ज किया गया। कुल 37 में से 21 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। एनएसआईटी द्वारका में 399, शादीपुर में 346, आनंद विहार में 342, आरके पुरम में 328 और जहांगीरपुरी में 326 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 346 था जो शनिवार को सुधरकर 303 रहा। बृहस्पतिवार को यह 295 था। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

इन राज्यों में बन रही है भारी बारिश की संभावना

अन्य राज्यों की बात करें तो केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में बर्फ के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है।