IMD Alert: पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बता दें कि, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के हालात काफी ज्यादा बेकार नजर आ रहे हैं। दिल्ली में यमुना खतरे के निशान तक पहुंच गई है।
इतना ही नहीं हिमाचल में तो सड़कों पर ना चलने दो से हालात हो गए हैं। गाड़ियां सड़को पर बहती हुई नजर आ रही है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह की आफत की बारिश की संभावना जाहिर की है। बता दें कि, पूर्ण रूप से मॉनसून पूरे देश में सक्रिय हो चुका है।
लेकिन कई राज्यों में तो ऐसी आफत की बारिश हो रही है कि लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना भी मुश्किल हो गया है, कई लोग अलग-अलग शहरों में फंस गए हैं उत्तराखंड में भूस्खलन अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है। आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग द्वारा दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू एंड कश्मीर के लिए तो मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है यहां पहले से ही आफत की बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश ने दिल्ली में 41 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। दिल्ली एनसीआर और आस पास के क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
आने वाले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है पर मध्यप्रदेश का नाम भी शामिल है। बता दें कि, मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम को जोरदार बारिश देखने को मिली जिस तरह से सुबह से ही बादल छाए हुए हैं ऐसा माना जा सकता है कि बारिश हम प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार होने वाली है।