IMD Alert: अगले 24 घंटे में इन 8 राज्यों में तेज हवाओ के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Share on:

IMD अलर्ट: बदलते हुए मौसम को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज और कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दे कि कई राज्यों में गर्मी साथ-साथ बारिश का मौसम भी देखने को मिल रहा है, तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना भी नजर आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने 30 से 31 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी-तूफान और हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जगहों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बारिश की सम्भावना जताते हुए देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही IMD ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. तो वहीं उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के साथ-साथ तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

इन क्षेत्रों में भी आज अलर्ट जारी

आज रंगपंचमी के दिन यानी शनिवार को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. क्योंकि इन जगहों पर गरज के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन प्रदेशों में हो सकती है बर्फ़बारी

कई प्रदेशों में बारिश क साथ-साथ बर्फ़बारी होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है. यहां कई हिस्सों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है. इसके अलावा मार्च की आखिरी 30 मार्च से अप्रैल की शुआती 1 तारीख तक असम और मेघालय में भी बारिश के आसार है.