देश में इन दिनों रंगों के त्यौहार होली की धूम है। हालांकि बीतें माह से लगातार हो रही भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिल गयी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर 30 से 40 किमी की तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है।
राजधानी दिल्ली में होली पर छाएं बादल
इसके साथ ही अगर बात करें राजधानी तो आज धूप खिली रही लेकिन कई हिस्सों में हल्के बादल भी छायें रहे। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में गर्मी के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
IMD के अनुसार, होली के इस अवसर पर राजस्थान के कोटा, जयपुर के कुछ हिस्सों, अहमदाबाद, पुणे, नासिक, नागपुर, भोपाल और इंदौर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम 34 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा। कानपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात की उम्मीद है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई ।पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों बादल का आवागमन जारी है।
Also Read : पठान के घर पहुंचे बिन बुलाएं मेहमान, पुलिस ने कुछ इस तरह किया स्वागत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन मध्य प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी है। आज से पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर मौसम करवट लेना शुरू करेगा। ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर और पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा।